Posts

Showing posts from March, 2018

राजस्थान की उतम अभिनव कृषि और अभिनव उद्योग

आप यह सोचकर देखिये कि....... राजस्थान के सभी परिवार गेहूं की जगह बाजरा-ज्वार-मक्का खाने लग गए हैं. सब्जियों में सांगरी, काचरा, केर, ग्वारफली, मोठ-चंवला की दाल खाने लगे हैं, सेब की जगह बेर खाने लगे हैं, और तिल-मूंगफली का तेल काम में लेने लगे हैं. घी, गाय का प्रयोग कर रहे हैं. मिठाई में लापसी हर तरफ दिखाई दे रही है. स्थानीय रैगरों के बनाये जूते-जूतियाँ पहनने लगे हैं. स्थानीय कुम्हारों के बर्तन काम में लेने लगे हैं. स्थानीय दर्जियों के बनाये कपड़े दुकानों में मिलने लगे हैं. स्थानीय लुहारों द्वारा बनी अलमारियां-कुर्सियां काम आ रही हैं. स्थानीय सुथारों का बनाया फर्नीचर बाजारों में बिक रहा है. स्थानीय छोटे उद्योग, पेन-पेंसिल-साबुन-तेल-पाउडर-टूथपेस्ट-ब्रश से राजस्थान के बाजार को भर रहे हैं. अख़बार-चेनल में राजस्थान की सरकार स्थानीय उत्पादों का जमकर और रोचकता से प्रचार कर रही है. (सरकार का काम ही यही होता है- समाज और बाजार को नई दिशा देना. ‘राज’ करना नहीं !) ऐसा होते ही दो वर्ष में ही राजस्थान की अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन आ जायेगा. किसानों, कारीगरों और मजदू

विद्यालय स्टाफ ने करवाया जल मंदिर का निर्माण

Image
विद्यालय स्टाफ ने करवाया जल मंदिर का निर्माण ... -------------------------------- पंचायत कालड़ी के ग्राम थलांजू स्तिथ राजकीय उत्कर्ष्ट उ. प्रा. वि. थलांजु में विधालय स्टाफ द्वारा नव निर्मित जल मंदिर का निर्माण विद्यालय स्टाफ ने करवाया जिसका एक मार्च को लोकार्पण नागौर विधायक श्रीमान हबीबुर्रहमान अशरफी लाम्बा की अध्यक्षता में समारोह किया गया. विधायक ने ग्रामीणों के समक्ष ज़्यादा से सरकार की योजनाओं का फ़ायदा लेने साथ ही श्रमिक कार्ड बनाने की बात रखी, विधायक में विधालय में एक कमरे बनवाने,स्कूल कर्मोंनत करवाने,मंदिर तक एक KM सड़क डामरीकरण की घोषणा की तथा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र गहलोत ने नागौर में करवाए गए विकास कार्य की बात कही , भाजपा नेता नानक राम हुड्डा ने शिक्षा में क्षेत्र में ग्रामीणों कैसे भूमिका निभाए तथा विधालय में पुस्तकालय लगाने की घोषणा की तथा रेवंत चौधरी ने गाँव की मुख्य माँगे विधायक के समक्ष रखे तथा प्रधानाअध्यापक पदमाराम जी ज्याणी ने सभी का आभार व्यक्त किया इस मौके पर भँवरलाल,पंचायत समिति सदस्य सोहन घंटीयाला, मदन ढाका,साजनराम मुंड , सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर