विद्यालय स्टाफ ने करवाया जल मंदिर का निर्माण

विद्यालय स्टाफ ने करवाया जल मंदिर का निर्माण ...
--------------------------------
पंचायत कालड़ी के ग्राम थलांजू स्तिथ राजकीय उत्कर्ष्ट उ. प्रा. वि. थलांजु में विधालय स्टाफ द्वारा नव निर्मित जल मंदिर का निर्माण विद्यालय स्टाफ ने करवाया जिसका एक मार्च को लोकार्पण नागौर विधायक श्रीमान हबीबुर्रहमान अशरफी लाम्बा की अध्यक्षता में समारोह किया गया.



विधायक ने ग्रामीणों के समक्ष ज़्यादा से सरकार की योजनाओं का फ़ायदा लेने साथ ही श्रमिक कार्ड बनाने की बात रखी, विधायक में विधालय में एक कमरे बनवाने,स्कूल कर्मोंनत करवाने,मंदिर तक एक KM सड़क डामरीकरण की घोषणा की तथा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र गहलोत ने नागौर में करवाए गए विकास कार्य की बात कही , भाजपा नेता नानक राम हुड्डा ने शिक्षा में क्षेत्र में ग्रामीणों कैसे भूमिका निभाए तथा विधालय में पुस्तकालय लगाने की घोषणा की तथा रेवंत चौधरी ने गाँव की मुख्य माँगे विधायक के समक्ष रखे तथा प्रधानाअध्यापक पदमाराम जी ज्याणी ने सभी का आभार व्यक्त किया



इस मौके पर भँवरलाल,पंचायत समिति सदस्य सोहन घंटीयाला, मदन ढाका,साजनराम मुंड , सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर भांभू , शारदा ग्रामसेवक ,तिलोक भादु, मोड़ाराम ,भोमसिंह, एवं ग्रामीण उपस्थित रहे.

Comments

Popular posts from this blog

India's first democratic party "Abhinav Rajasthan Party"

मृत्युभोज कुरीति पर विद्यार्थियों का नाटक

Abhinav Rajasthan manifesto /अभिनव राजस्थान पार्टी का मास्टर प्लान