Posts

Showing posts from January, 2018
Image
RIDE FOR GENDER FREEDOM: --- राकेश कुमार सिंह ( राइडर राकेश ) बिहार के गांव तरियानी छपरा निवासी है उनकी उम्र 43 वर्ष है. उन्होंने चेन्नई से ' राइड फॉर जेंडर फ्रीडम ' साइकिल यात्रा पर निकले थे अब तक वह साढ़े 3.5  वर्षो में 15   राज्यों की लगभग 22,000 किलोमीटर यात्रा पूरी कर चुके है। इस सफर में चेन्नई से शुरू होते हुए पुडुच्चेरी , तमिलनाडु , केरल , कर्नाटक , तेलंगाना , उत्तर प्रदेश , आंध्र प्रदेश , ओडिशा , बिहार , मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र , हरियाणा , दिल्ली और पंजाब, राजस्थान तक पहुंचे है। उनका उद्देश्य महिलाओं को समान भागीदारी दिलाने के लिए पूरे देश में साइकिल चला कर जागरूकता फैलाना है एवं एसिड पीड़िताओं के साथ काम कर उनके दर्द और संघर्षो को करीब से समझने की घटना ने उनको भीतर तक झकझोर दिया। भ्रूणहत्या , तेजाब हमला , दहेज उत्पीड़न व घरेलू हिंसा से जूझ रही देश की आधी आबादी को ' निरीह ' मानने वाली सोच पुरुषों में कब घर कर जाती है , इसलिए उनको मजबूर कर दिया कि देशभर में घूमकर और लोगों से मिलकर इस सोच की वजह जानने की कोशिश करे इसी इरादे से उन्होंने साइ

पशुधन पर श्वानो का आतंक का कहर

नाम : रेवंत चौधरी मोबाइल : 9828499945 https://www.facebook.com/rewantnagaur पशुधन पर श्वानो का आतंक का कहर: नागौर जिले में आए दिन  श्वानों के आतंक का कहर बढ़ रहा है जिससे पूरा ग्रामीण अंचल कापी चिंतित है. हाल ही चुंटीसरा गाँव की घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था जिसमे 107 भेड़ों को जंगली कुत्तों ने अपना शिकार बना लिया था इस तरफ की घटना ग्रामीण अंचल में बिलकुल आम हो गई दिन दहाड़े सामने देखते – देखते आवारा कुत्ते भेड़, बकरी एवं मेमने  तथा बड़े पशुओं को अपना ग्रास बना रहे है. इसके साथ साथ अब कुत्तों का हौसला इतना बढ़ गया खतों में चरने वाले बड़े पशुओं जैसे की गाय एवं भेंस को अपना शिकार बनाने की भरकस प्रयास करके सफल हो रहे है ऐसी कई घटना सामने आ रही है हाल ही में अलाय की सरहद पर थलांजु- कालड़ी की सीमा पर ऐसी घटना गठित हुई है ग्रामीण नानकराम ने बताया की आवारा कुत्ते थोड़े शाम के वक्त आते है छोटे पशुओं के साथ बड़े पशुओं के ऊपर चढ़कर खूब परेशान करके ओर मार गिराते है आस पास के ग्रामीणों ने पशुओं के चिलाने पर कई पशुओं को उनके चंगुल से छुडवाया है. राजस्थान सरकार द्वारा  पशुधन निशुल्क आ

Happy New Year!!!

Dear All Reader !  Hope you are fine.  We have to move far ahead and that can only possible after we keep on improving our self. Wish you all a very Happy New Year 2018 . Regards