Posts

अभिनव राजस्थान में क्या होगा

Image
अभिनव राजस्थान में क्या होगा ? (आज पांच और बातें.) 1. राजस्थान में खेती cost free और risk free होगी. पहले वर्ष में साढ़े पांच हजार गाँव इस ‘अभिनव कृषि योजना’ में  जुड़ जायेंगे. फिर दस हजार और फिर बाकी गाँव. शत प्रतिशत फसल लागत और बीमा राशि शासन की तरफ से देय होगी. किसान को लागत और प्राकृतिक नुकसान की एक प्रतिशत भी चिंता नहीं होगी. ग्राम एक इकाई होगा और सभी निर्णय वहीं होंगे. लेकिन मुफ्त कुछ नहीं होगा. बैंक और कृषि विज्ञान के नियम लागू होंगे. सब कुछ राजस्थान के वर्तमान बजट संसाधन के भीतर होगा. 2. पुलिस पीड़ित के घर आकर FIR लिखेगी. किसी को थाने नहीं जाना होगा और न ही ‘साहब नहीं है’, का जवाब सुनना होगा. अब साहब जनता होगी. हर हफ्ते पुलिस पीड़ित को केस की जांच की प्रोग्रेस घर आकर बताएगी. यह जनता की अपनी पुलिस होगी- नेताओं की नहीं. 3. गाँव गाँव में बैठे दरजी, सुनार, सुथार, चर्मकार, कुम्हार, लुहार, ठठेरे और जुलाहे को राजस्थान के प्रमुख उद्यमी माना जायेगा. अब वे मजदूर नहीं होंगे, कलाकार होंगे और उन्हें काम की तलाश में किसी और प्रदेश में नहीं जाना होगा. जो गए हैं, उनको वापिस बुला लेंगे. उनको

आवारा सांड

Image
भगवान् सुखदेव की आत्मा को शांति प्रदान करे !! आवारा सांड  शहर हो या गाँव नागरिकों के लिए काल बने हुए है. सरकार ने पिछले दो सालों में स्टांप ड्यूटी (10 %) लगाकर 800 से 900 करोड़ रुपये की आमदनी की है लेकिन आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए कोई इंतजाम नहीं है.. इस साल लगभग 645 करोड़ रुपये सरकार नंदी गौशालाओं को अनुदान दे चुकी है लेकिन नंदी गौशाला इसका समाधान नहीं कर सकेगी.. # getridoftrampbull   # dopermanentsolution समाधान क्या है ? व्यवस्था का एक नया नाम # अभिनव   # राजस्थान   # पार्टी अभिनव राजस्थान में एक भी गाय और बैल आवारा नहीं डोलेगा। गायों और बैलों का आवारा घूमना और प्लास्टिक की थैलियाँ खाते दिखाई देना हमारे समाज के माथे पर कलंक है। इस कलंक को पहली बार अभिनव राजस्थान में सफलता से धो दिया जाएगा। राजस्थान में पसरी गोचर और व्यर्थ भूमि का विकास करके पालतू और जंगली जानवरों के लिए भरपूर चारे की व्यवस्था की जाएगी। हम इसके लिए नरेगा योजना को गोचर विकास से जोड़ देंगे। पशुपालक इन गोचरों में अपने पशु चरा सकेंगे। हम देशी नस्लों के विकास पर अधिक जोर देंगे और विदेशी नस्लों को धीरे-

हथाई ग्राम गोगेलाव नागौर में

Image
सूपर हथाई ग्राम गोगेलाव, नागौर में !! आप सभी का दिल से आभार  गोगेलाव की धरती से क्रांति का आग़ाज़. अभिनव हथाई  # गोगेलाव  में पधारकर अपनी सहभागिता प्रद्धान करने के लिए कोटि-कोटि प्रणाम व ह्रदय की गहराइयों से बहुत-बहुत आभार। # राजस्थान_पत्रिका  समाचार पत्र व उनकी टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद। लोकतंत्र मे मिडिया जनता के लिए बहुत बड़ा स्थम्भ होता है । इस बात को भूलते हुए कुछ सच्च बताने से कतराते है,क्योंकि नेताओं का फोन आ जाता है। मुझे एक कर्मी ने बोला भाई जी हम खबर नही दे सकते।क्योंकि ...................................................................। लेकिन आप भी इस  # राजतंत्र  के कीचड़ से गिरने लग जाओगे तो आम नागरिक क्या उम्मीद करेगा,वर्तमान की लोकतांत्रिक प्रणाली से, आप सच्च को जोर-सौर से छापों जैसे क्रांतिकारी सम्पादकों ने भारत को आजाद करने के लिए निर्डर होकर समाचार प्रकाशित किये थे। उस समय उन पर एक बार पाबंदी तो जरूर लेगी थी,लेकिन देश को लोकतंत्र की ओर लाने के लिए उनका नाम आज भी अमर है,जिनको मै प्रणाम करता हूँ । आऔ हम मिलकर अपनी नई पीढ़ी को उनके सपनों का राजस्थान प्रद्धान करे,न

अभिनव राजस्थान की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक डेगाना में

Image
कल डेगाना में अभिनव राजस्थान की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए.. 1. डेगाना के शिक्षाविद बाबूलाल जी जांगिड. 2. लोहावट, जोधपुर के इंद्र सिंह जी मांगलिया. 3. रायसिंहनगर , गंगानगर के प्रो. मनजीत सिंह. 4. बहरोड़, अलवर के शशि जी यादव सरपंच 5. श्रीकरणपुर, गंगानगर के रणदीप सिंह जी कंग. 6. डॉ अशोक चौधरी जी सयोजंक अभिनव राजस्थान सभी व्यक्तित्व अपने अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ. सभी के संबोधन प्रभावी और उत्साहवर्धक रहे. डॉ अशोक चौधरी जी  ने कहा अभिनव राजस्थान पार्टी की चुनावी संभावनाओं और योजनाओं पर हम 130 से 140 सीटों पर सफल होंगे हमारी योजनाएँ किसानों , कारीगरों और युवाओं पर अधिक focused होंगी रोज़गार और उत्पादन पहला काम. सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह टापरवाडा जी  ने कहा  क्रांति की और देश के जिम्मेदार शिक्षित व उदारवादी नागरिको का समूह जो देश के जमीनी क्षमताओं व आकांक्षाओ की भली भांति समझता है ,जिन्हें ये पता ह कि देश की किसान मजदूर युवा महिला वृध्द की क्या स्थिति ह क्या वर्तमान व्यवस्थाएं ह और क्या व्यवहारिक धरातल पर किया जा सकता ह, अभिनव राजस्थान की व्यवस्था में
Image
जयपुर की सड़कों पर अभिनव विचार दौड़ते हुए  -------- आज सुबह घर से ऑफिस के लिए निकला, आधी दुरी पर आगे चलती कार पर नजर पड़ी तो मन झूम उठा लगभग 1 km तक कार के पीछे-पीछे जोश से चलता रहा की कोन मित्र हो सकता है? फिर जैसे ही लाल बती पर रुके मैं पास गया शीशा उतारने को कहाँ की सर अभिनव राजस्थान ? जी हाँ बोलो, मैंने कहाँ क्या है अभिनव राजस्थान ? बोला नई पार्टी आई है राजस्थान में, अच्छा आप जुड़े कैसे ? बोला सोशल मिडिया से, तो इसमें क्या फर्क है दूसरी पार्टियों से ? एक टूक शब्द में सब कुछ समझा दिया की राजनीति नहीं करती, व्यवस्था परिवर्तन की लिखित स्कीम है इस पार्टी के पास. आपने यह बैनर कब लगवाया ? बोला 2 महीने हो गए. अभिनव राजस्थान जनता की जुबान पर चढ़ चूका है. इन्कलाब होना तय है. अभिनव राजस्थान पार्टी की अधिक जानकारी के लिए विजिट करे:  http://www.abhinavrajasthan.org/ अभिनव राजस्थान पार्टी से जुड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन करे : http://abhinavrajasthan.com/ अभिनव राजस्थान पार्टी फेसबुक पर: https://www.facebook.com/abhinavrajasthanabhiyan/ अभिनव राजस्थान पार्टी  youtube पर :

Rajasthan Patrika Campaign: Come Become Change maker

Image
धन्यवाद पत्रिका, राजनीति को भ्रष्टाचार व अपराध मुक्त बनाने के लिए राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे अभियान चेंजमेकर के तहत सच्चे लोकतंत्र स्थापित करने के लिए कारगर साबित होगा, नागौर पत्रिका ने आम जन से राय ली, सभी बदलाव के मुड में है इस व्यवस्था में सुधार चाहते है. एक निराश हो चुके समाज में, मानसिक गुलामी से त्रस्त प्रदेश में, दिल्ली के दखल से परेशान नेताओं में,  आशा की अलख जगाने के लिए. डॉ अशोक चौधरी संयोजंक अभिनव राजस्थान अभियान  भीड़ का भ्रम + पैसे का पांखड +टिकट का टोटका = राजनीति  असल लोकतंत्र + असल विकास = लोकनीति  रेवंत चौधरी, सॉफ्टवेर इंजिनियर  # Changemakers  #bethechane #abhinavrajasthan   

Abhinav Rajasthan manifesto /अभिनव राजस्थान पार्टी का मास्टर प्लान

Image
किसी एक विधानसभा क्षेत्र के लिए अभिनव राजस्थान / Abhinav Rajasthan पार्टी का मास्टर प्लान क्या होगा ? पांच प्रमुख प्राथमिकताएँ होंगी. 1. पूरी ताकत और समर्पण से खेती को बेहतर बनाने का काम होगा. मिट्टी की जांच से लेकर फसल को बेचने तक प्रशासन किसान के साथ हर कदम पर खड़ा होगा. एक ही लक्ष्य होगा – रिस्क फ्री और लाभकारी खेती. पूरा फसल बीमा स्थानीय स्तर पर होगा और फसल के शानदार दाम की गारंटी होगी. बाजार में घाटा होगा तो सरकार सहन करेगी, लाभ होगा तो किसान का. जितना अधिक पैसा इस मुहीम में झोंका जा सकता है, वह पैसा स्थानीय जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत के माध्यम से झोंक दिया जायेगा. खेती पनपेगी तो ही बाजार और उद्योग पनपेंगे. पैसा तो खेत में ही उगता है. रोजगार भी उधर ही है. 2. एक कुटीर उद्योग या छोटे उद्योग को जमकर उभारा जायेगा. इससे जिनके पास जमीन नहीं है, उनको और बेरोजगार युवाओं को इन उद्योगों से सक्रियता से जोड़ा जायेगा. इन उद्योगों के लिए डिजाईन, तकनीक, विज्ञापन और बाजार उपलब्ध करवाना सरकार का काम होगा. पर क्वालिटी में कोई समझौता नहीं होगा. ये ‘अभिनव’ ब्रांड के उत्पाद स्