हथाई ग्राम गोगेलाव नागौर में

सूपर हथाई ग्राम गोगेलाव, नागौर में !! आप सभी का दिल से आभार 
गोगेलाव की धरती से क्रांति का आग़ाज़.
अभिनव हथाई #गोगेलाव में पधारकर अपनी सहभागिता प्रद्धान करने के लिए कोटि-कोटि प्रणाम व ह्रदय की गहराइयों से बहुत-बहुत आभार।
#राजस्थान_पत्रिका समाचार पत्र व उनकी टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद।
लोकतंत्र मे मिडिया जनता के लिए बहुत बड़ा स्थम्भ होता है ।
इस बात को भूलते हुए कुछ सच्च बताने से कतराते है,क्योंकि नेताओं का फोन आ जाता है।
मुझे एक कर्मी ने बोला भाई जी हम खबर नही दे सकते।क्योंकि ...................................................................।
लेकिन आप भी इस #राजतंत्र के कीचड़ से गिरने लग जाओगे तो आम नागरिक क्या उम्मीद करेगा,वर्तमान की लोकतांत्रिक प्रणाली से,
आप सच्च को जोर-सौर से छापों जैसे क्रांतिकारी सम्पादकों ने भारत को आजाद करने के लिए निर्डर होकर समाचार प्रकाशित किये थे। उस समय उन पर एक बार पाबंदी तो जरूर लेगी थी,लेकिन देश को लोकतंत्र की ओर लाने के लिए उनका नाम आज भी अमर है,जिनको मै प्रणाम करता हूँ ।
आऔ हम मिलकर अपनी नई पीढ़ी को उनके सपनों का राजस्थान प्रद्धान करे,नही तो हमें उन पर होने वाले अत्याचारों का अपराध लेगेगा।
#पुन:आप सभी का #अभिनव_हथाई_गोगेलाव मे पधारने पर बहुत-बहुत आभार व धन्यवाद।
Ashok Choudhary
Likhma Ram Jyani
Ankur Shukla
A M Haldhar
इन्द्र सिंह माँगलिया







Comments

Popular posts from this blog

मृत्युभोज कुरीति पर विद्यार्थियों का नाटक

India's first democratic party "Abhinav Rajasthan Party"

Abhinav Rajasthan manifesto /अभिनव राजस्थान पार्टी का मास्टर प्लान